गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी कर दी ये नई गाइडलाइंस

गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार गाइडलाइंस जारी कर दी है। परेड में शामिल होने से पहले लोगों को दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी पढ़ना जरूरी है। 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस की परेड में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आपको परेड में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। परेड में 15 साल से कम आयु के लोगों को परेड में जाने के लिए मनाही रहेगी । 

दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए है। सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारी कर चुकी है। दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है। सभी 26 मापदंड को अमल में लाते हुए आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन