
अहमदाबाद. गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या में फिर थोड़ी कमी देखने को मिली। समाप्त हुए 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मरीज सामने आए। यह संख्या बुधवार से अपेक्षाकृत कम है। बुधवार को यह संख्या जहां 41 थी वहीं मंगलवार को 31 नए मामले सामने आए थे। राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा 9 नए मामले सूरत शहर में दर्ज किए गए। अहमदाबाद शहर में 6, राजकोट शहर में 4, वडोदरा शहर में 3 मामले सामने आए।
राज्य में गुरुवार को 19 जिलों में एक भी नया मरीज दर्ज नहीं किया गया। वहीं राज्य भर में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों ८२४३८४ हो ुचकी है। वहीं अब तक राज्य में मृतकों की संख्या १००७४ हो चुकी है। राज्य में ६३७ एक्टिव मामले हैं। इनमें से 8 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 629 की हालत स्थिर है। गुरुवार को 90 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह राज्य में अब तक 8, 13, 673 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट बढक़र 98.70 हो चुकी है।