पौड़ी। विकासखंड खिर्सू के आर्युवेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पोखरी में सेवारत डा. विवेक वर्मा को ग्रामीणों ने हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि डा. वर्मा विगत तीन वर्षों से हरिद्वार संबद्ध हैं। जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज यह मांग की है। ग्राम प्रधान पोखरी महादेव प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि गांव के आर्युवेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय में डा. विवेक वर्मा सेवारत हैं, लेकिन वह विगत तीन वर्षों से गुरुकुल कांगड़ी मेडिकल कालेज हरिद्वार में संबद्ध चल रहे हैं, जबकि उनका वेतन गांव के चिकित्सालय से आहरित हो रहा है। उन्होंने कहा कि छह माह की संबद्धता कैसे लगातार बढ़ रही है, यह विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। बहुगुणा ने कहा कि डा. वर्मा की सेवा के प्रति उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल पोखरी चिकित्सालय से हटाए जाने की मांग की है।
खबरें और भी हैं...
VIDEO : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियाँ उफान पर
उत्तराखंड, देहरादून
केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश : गौरीकुंड में जंगल के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नवजात समेत 7 की मौत
उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर, रुद्रप्रयाग
पंचकूला में परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या : बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम से लौट रहे थे, कार में खा लिया जहर
देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर