चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटरी पर गिरा यात्री, जानें फिर क्या हुआ…

फाइल फोटो

बेगूसराय, (हि.स.)। कटिहार-बरौनी रेल खंड के बेगूसराय स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की पहचान सीतामढ़ी जिले के सिंघाचौर नानपुर निवासी सुरेन्द्र चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र चौधरी गुवाहाटी-जम्मूतवी 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस से लौट रहा था।

बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर वह पानी पीने गया। इसी दौरान ट्रेन खुल गई, इसमें दौड़ कर चढ़ने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से पुलिस द्वारा उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। रेल पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद साथ चल रहे परिजन बरौनी में ट्रेन से उतरकर अस्पताल पहुंचे हैं।

परिजन ने बताया कि वह लोग सपरिवार गुवाहाटी में रहते हैं। मोतिहारी में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह था। उसी में शामिल होने के लिए जाने के दौरान बेगूसराय स्टेशन पर पानी पीने उतरे थे, तभी हादसा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें