बीजिंग (हि.स.)। चीन में आग लगने से एक कारखाना तबाह हो गया। आग की लपटों से झुलसे 36 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा सोमवार दोपहर हुआ। कारखाना (कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड) हेनान प्रांत के वेनफेंग जिले के आन्यांग शहर में हैं। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने मंगलवार सुबह दी।
सरकारी मीडिया के मुताबिक दो लोग अब भी लापता हैं। साथ ही दो लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल के 63 वाहनों को रात 8 बजे तक आग पर नियंत्रण करने में सफलता मिली।