अपराधियों ने सासाराम में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेलगाम बदमाशों ने थानाध्यक्ष को गोली मार दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने दरीगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पर हमला करते हुए उन्हें गोली मार दी । उन्हें गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल सासाराम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना सुबह पांच बजे की है।
एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि सुबह में पुलिस टीम गश्ती पर निकली थी, इसी दौरान एनएच दो पर ताराचंडी मंदिर के बम भोले होटल के समीप एक बाइक खड़ी कर तीन की संख्या में कुछ लोग देखे गए। पुलिस को देख तीनों भागने लगे। अपराधियों को भागते देखकर पुलिस ने उनका पीछे किया। पीछा करने के क्रम में उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में थानाध्यक्ष को बाएं हाथ मे गोली लग गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल थानाध्यक्ष को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया । जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है। आज भी रूटीन के तहत पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे,तभी ये घटना घटी। इसके बाद से इलाके में नाकाबंदी तेज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। आसपास के सीसी कैमरा फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।