जब दोनों में था बेइंतहा प्यार तो क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम, पुलिस ने शुरू की जांच


लखनऊ। राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित होटल के एक कमरे में प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल का जोड़े का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं होटल पर पहुंचे मृतक युवक व युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।


कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पॉलिटेक्निक स्कूल में अध्यापक पद पर कार्यरत रामचन्द्र के बेटा राहुल अपनी प्रेमिका सरोजनीनगर थाना स्थित बीमा अस्पताल में रहने वाली नैंसी वर्मा से विगत 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार प्रेमी युगल ने कृष्णा नगर में स्थित मोमेंट होटल में कमरा नंबर 310 में रूम बुक कराकर ठहरे थे।

वहीं गुरुवार दोपहर होटल के कमरे का दरवाजा न खुलने पर होटल मैनेजर ने कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोल देखा तो युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था और युवक का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहा था। युवती का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक दस्ते को बुला कमरे से सैम्पल एकत्र करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं होटल पर एकत्र हुए मृतक युवक व युवती के परिजनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा जमकर हंगामा करते रहे। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के बाद कमरा सील करा दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने षवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के मुताबिक जांच की षुरू कर दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।

दोनों प्रेमी युगल लिव इन रिलेशन में थे

दो दिन पहले मंगलवार को कृष्णागर के होटल मोमेंटो में प्रेमी राहुल वर्मा व प्रेमिका नैंसी वर्मा आकर रुके थे। बीती रात के सोने के बाद जब दोपहर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़वाया तो अंदर दोनों की लाश मिली। ऐसा बताया जा रहा है।

दोनों का अक्सर दोनों बाहर किसी होटल में मिलते थे। वहीं मौके पहुंची पुलिस टीम कहना है कि दोनों अलग जाति के थे और घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इसलिए दोनों ने आत्महत्या की। वहीं सूत्रों की माने तो राहुल वर्मा ने पहले नैंसी की हत्या की उसके बाद खुद फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। राहुल के पिता कृष्णा नगर पॉलिटेक्निक में तैनात है। वही नैंसी की मां एलआईसी अस्पताल में तैनात है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट