नई दिल्ली । दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट से लगी अंतरिम रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल की याचिका पर 24 जून को सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया जा सकता है।
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी। केजरीवाल की जमानत का जब फैसला सुनाया जा रहा था तो ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने राऊज एवेन्यू कोर्ट से बेल बांड भरने के लिए 48 घंटे का वक्त देने की मांग की थी, ताकि वे इस आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे सकें, लेकिन राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इस पर ईडी ने ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में 21 जून को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने ईडी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए फैसला आने तक जमानत देने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी।