जयपुर। जयपुर जिले में 4 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर नए मरीजों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। 8 मई के बाद अब गुरुवार को चार हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर से 4099 नए संक्रमित दर्ज किए गए। वहीं यहां के 8 इलाकों में नए मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा रही है। सर्वाधिक मामले झोटवाड़ा से 167 सामने आए हैं। वहीं दूदू, बस्सी, फागी, जमवारामगढ़ नए हॉट स्पॉट इलाके सामने आए हैं। जिले में गुरुवार को 47 मौत हुई। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 1399 पर आ गया है।
मालवीय नगर, मुरलीपुरा, सोडाला से भी 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले जिले से 8 मई को 4202 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं 9 मई को यह संख्या कम होकर 3402 हो गई थी और 10 को 2918 ही रही। जबकि 11 मई को 3613 और 12 मई को 3214 संक्रमित मिले थे। अब एक बार फिर चार हजार पार होना जिले के लिए चिंताजनक है, जबकि लॉकडाउन जारी है।
यहां मिले संक्रमित
झोटवाड़ा में 167, बस्सी 146 फागी 140, सोडाला में 134, जमवारामगढ़ 133, मुरलीपुरा 124, दूदू 123, मालवीय नगर 101, जगतपुरा 99, सांगानेर 99, इंदिरा गांधी नगर 95, प्रतापनगर 95, वैशाली नगर 94, अजमेर रोड 87, मानसरोवर 87, फुलेरा 86, टोंक रोड 75, जवाहर नगर 72, किशनगढ़-रेनवाल 72, शास्त्रीनगर 70, कोटपूतली 69, दुर्गापुरा 67, झालाना 64, विद्याधर नगर 63, गोनेर रोड 60, बगरू 56, ब्रहमपुरी 54, पत्रकार कॉलोनी 51, कालवाड़ रोड 50, जामडोली 49, किरण पथ 49, आदर्श नगर 47, गोपालपुरा 47, जयसिंह पुरा खोर 47, खातीपुरा 47, लालकोठी 44, वाटिका 44, शाहपुरा 43, महेश नगर 42, जेएलएन मार्ग 42, कानोता 41, अग्रवाल फार्म 38, सीतापुरा 38, बनीपार्क 36, बजाज नगर 34, सी स्कीम 34, गोविंद गढ़ 32, टोंक फाटक 31, आमेर 29, भांकरोटा 29, सांभर 29, राजपार्क 27, त्रिवेणी नगर 27, विराट नगर 27, गांधी नगर 24, सिरसी 24, सिविल लाइंस 23, हरमाड़ा 23, जोबनेर 23, आमेर रोड 22, निवारू रोड 22, चाकसू 21, निर्माण नगर 21, लुणियावास 17, गोकुलपुरा 16, श्याम नगर 15, मुहाना मंडी 14, एयरपोर्ट 14, बरकत नगर 14, रामनगर 14, रामगंज 14, चांदपोल 13, चित्रकूट 13, सुभाष चौक 12, घाटगेट 11, एमडी रोड 10, तिलक नगर 10, सीकर रोड 10, बीलवा 9, दादी का फाटक 9, रामगढ़मोड़ 9, हसनपुरा 8, पुरानी बस्ती 8, ददिया 7, गंगापोल 7, किशनपोल 7, गलता गेट 6, एसएमएस 6, चौड़ा रास्ता 5, जौहरी बाजार 5, सेंट्रल जेल घाटगेट 4, न्यू सांगानेर रोड 4, बाइस गोदाम 3, गुर्जर की थड़ी 3, जालुपुरा 2, खोह नागौरियान 2, रामबाग 2, सिंधी कैंप 2, छोटी चौपड़ 1, ईदगाह 1, एमआई रोड 1, वीकेआई से एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।