
पूर्व मिस इंडिया और फिल्मो में ज़ोरदार अभिनय करने वाली जूही चावला को कौन नही जानता है.नब्बे के दशक में जूही चावला का फिल्मो में सिक्का चलता था. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया और उनकी ये फिल्म ज़बरदस्त तरीके से सफल रही.
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। जूही ने एक शादीशुदा शख्स से शादी की है। उनके पति का नाम जय मेहता है। हालांकि जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी। इस हादसे के बाद ही जूही और जय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि जूही के पति उनसे उम्र में महज 7 साल ही बड़े हैं लेकिन दिखने में काफी उम्रदराज नजर आते हैं।
बात 1992 की है, इस दौरान जूही फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।
शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था। जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की एक प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो जय के प्रति उनका व्यवहार बदला। दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर अफेयर हो गया।
दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे ने जूही को तोड़कर रख दिया। उस वक्त वे शादी को लेकर कोई डिसीजन नहीं पा रही थीं। जूही को इस गम से निकालने में जय ने काफी मदद की। और आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।