यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?
लडकी- SILENT LADY
लड़का- ये कैसा नाम है
लड़की(शर्माते हुये)- हिंदी में…“शांति बाई”!!
पत्नी (पति से)- आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे
का बेड बनवा के दिया था, जानू इस बार आपका क्या इरादा है?
पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है
संता की पत्नी मायके जाते समय संता से बोली- अपना ध्यान रखना!
सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
संता (सिर पकड़कर )- मेरा सारा खून तो तू पी गई, अब मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा
बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे?
पप्पू- लाल झंडा दिखा दूंगा
बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो?
पप्पू- तो टोर्च दिखा दूंगा
बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा
बॉस- वो क्यों?
पप्पू- क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी…
एक बच्चे ने एक सपना देखा और सुबह उठकर
अपनी मां से बोला- मां, मैंने सपने में देखा
मेरा एक पांव जमीन पर और दूसरा आसमान में है
मां- नालायक ऐसा सपना मत देखा कर.
तेरे पास एक ही कच्छा है, वो भी फाड़ेगा क्या?