
ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से क्रिकेट की एक बड़ी विरोधी टीम रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट शतक लगाना हमेशा से एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं हालाँकि बेहद कम खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे इंडियन कप्तानों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के शतक लगाया हैं.
1) मोहम्मद अजहरुद्दीन- 106 रन (एडिलेड, 1991)

पूर्व महान कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन टेस्ट की सरजमी पर शतक लगाने वाले पहले इंडियन कप्तान थे. अज़हर ने 1991 में खेले गए एडिलेड टेस्ट की चौथी पारी में 372 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 162 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 106 रनों की यादगार पारी खेली थी. दुर्भाग्य से इस मैच में भारत को 38 रनों की हार मिली थी.
2) सचिन तेंदुलकर- 116 रन (मेलबोर्न, 1999-00)

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान थे. सचिन ने 1999 में मेलबोर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 191 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में भारत को 180 रनों की बड़ी हार मिली थी.
3) सौरव गांगुली- 144 रन (गाबा,2003)

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली भी इस सूची में शामिल हैं. गांगुली ने 2003 में खेले गए ब्रिसबेन, गाबा टेस्ट में ये कारनामा किया था. खब्बू बल्लेबाज ने सिर्फ 196 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 144 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. हालाँकि ये टेस्ट बिना नतीजे के खत्म हुआ था.
4) विराट कोहली

भारतीय रन मशीन विराट कोहली इस सूची में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर 4 शतक लगाने का कारनामा किया हैं. कोहली ने 2014-15 में खेले एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 115 जबकि दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेली थी.
2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने सिडनी के मैदान 147 रनों की यादगार पारी खेली थी जबकि 2018-19 उन्होंने पर्थ के मैदान पर उनके बल्ले से 123 रनों की यादगार पारी निकली थी.
5) अजिंक्य रहाणे- 104* रन (मेलबोर्न, 2020)

मेलबोर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे स्टैंडिंग कप्तान हैं. इस टेस्ट में रहाणे शतक लगाने के साथ ही इस एलीट क्लब में शामिल हो गए. मेलबोर्न टेस्ट के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक रहाणे ने 200 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की खेली हैं