दिल्ली में हवा होने लगी जहरीली, उधर केजरीवाल सरकार और अफसरशाही के बीच छिड़ी रार

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार है। एक ओर जहां हवा जहरीली होने से लोग टेंशन में हैं। वहीं दूसरी तरफ फिर दिल्ली सरकार और अफसरशाही के बीच रार छिड़ गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अफसरों की शिकायत कर कहा है कि वह जरूरी बैठक में नहीं आए। मंत्री ने कहा है कि कोई भी बड़ा फैसला करना और उन्हें लागू करवाना मुश्किल हो गया है।
दिल्ली में एक्यूआई 300 के पार होने के बाद पर्यावरण मंत्री ने विभागों की बैठक बुलाई।

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में 8 नए हॉटस्पॉट के नाम बताए तब सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इसके बाद उनका लेटर भी सामने आया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई वरिष्ठ अफसरों की शिकायत की। राय ने कहा, ग्रेप-2 के नियमों को दिल्ली में सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली सचिवालय में संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। ग्रेप-2 नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, राजस्व विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन हमें अफसोस के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव एके सिंह, डीपीसीसी चेयरमैन और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार और परिवहन विभाग के आयुक्त और प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा अनुपस्थित रहे।


मंत्री ने कहा कि इसकी वजह से कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेना या उसको लागून करवाना बहुत कठिन है। उन्होंने अफसरशाही में बदलाव की मांग कर कहा, आपसे निवदेन है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति से कारगर तरीके से निपटने के लिए अतिशीघ्र नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की बैठक बुलाकर इसतरह के अधिकारियों की नियुक्ति की जाए जो प्रदूषण की समस्या के प्रति संवेदनशील हों और प्रदूषण को कम करने में सक्रियता से काम कर सकें।


परिवहन सचिव कुंद्रा ने कहा, कुछ संवादहीनता लग रही है। शुक्रवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें सभी हितधारक मौजूद थे।सीएक्यूएम चैयरमैन ने भी वायु गुणवत्ता के मुद्दे पर प्रजेंटेशन दी थी। अश्वीनी कुमार ने कहा कि वह दूसरी बैठक में थे और डीपीसीसी के मेंबर सेक्रेट्रीज को राय की मीटिंग में रहने को कहा गया था।


तीन सदस्यीय एनसीसीएसए के अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री हैं, जबकि चीफ सेक्रेट्री नरेश कुमार सदस्य हैं। केंद्र सरकार ने दिल्ली के सेवा मामलों से जुड़े फैसलों के लिए इसका गठन किया है। माना जा रहा है कि केजरीवाल इन अफसरों को हटाने का प्रस्ताव अगली बैठक में ला सकते हैं। यह विवाद उस समय पर सामने आया है जब दिल्ली सरकार और अफसरशाही के बीच कई मुद्दों पर पहले से टकराव कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन