दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री सोमवार से होगी शुरू, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली (हि.स.)। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली दर्शन के इच्छुक जी-20 प्रतिनिधियों और विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो अपने चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के विशेष काउंटरों से सोमवार (4 सितंबर) से अगले दस दिनों के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू करेगी।

अनगिनत फेरों के लिए मान्य ये टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड विभिन्न स्टेशनों पर बने विशेष काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं। ये दो प्रकार के होंगे- पहला, एक दिन के लिए मान्य और दूसरा, तीन दिन के लिए मान्य। एक दिन की मान्यता वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 200 रुपये का होगा जबकि तीन दिन की मान्यता वाला कार्ड 500 रुपये का होगा। इसमें लौटायी जा सकने योग्य 50 रुपये की सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है।

अनगिनत फेरों के अलावा ये कार्ड पर्यटकों के लिए बहुत फायदेमंद हैं जिससे वे समूचे नेटवर्क पर उस दिन की पहली ट्रेन से लेकर आखिरी ट्रेन तक में बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकते हैं। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश/निकास, सिस्टम में ज़्यादा देर तक ठहरने, अधिक दूरी तक यात्रा करने आदि के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है जो दिल्ली महानगर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ा है। इनमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर आदि कुछ उल्लेखनीय स्थल हैं। पर्यटक इन कार्डों के उपयोग से दिल्ली मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोरों पर यात्रा करके निर्बाध रूप से इन पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं।

नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने तथा अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए पर्यटक गूगल प्ले स्टोर से ‘दिल्ली मेट्रो रेल’ ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के होम पेज पर ही (टूर गाइड) नाम का एक ख़ास सेक्शन भी है जहां से वे आस-पास के सभी स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की सूची प्राप्त कर सकते हैं। टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर सभी मेट्रो स्टेशनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा) पर उपलब्ध हैं। दिल्ली दर्शन का इच्छुक कोई भी व्यक्ति दिन में किसी भी समय, किसी भी स्टेशन से इन कार्डों को खरीद सकता है।

यह हैं विशेष काउंटर स्टेशन

कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंन्द्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल-1 आईजीआई व कारोल बाग शामिल हैं।

Back to top button