दीपोत्सव के जरिए अयोध्या को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का हो रहा प्रयास : योगी आदित्यनाथ

अयोध्या (हि.स.)। जन्मभूमि पथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्म भूमि के विकास कार्यों का निरीक्षण कर पत्रकार वार्ता में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार 30 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट का अयोध्या के लिए स्वीकृत किया था। उन्होंने कहा कि ज्यादातर विकास के कार्यों का कार्य हो चुका है प्रारंभ और पूर्ण होने की तरफ अग्रसर है। दीपोत्सव के पहले ज्यादातर परियोजनाएं पूरी हो जाए, हमारा प्रयास है ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या देश और प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण आने वाला है। प्रधानमंत्री के द्वारा जनवरी 2024 में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को एक बार फिर से उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का दिव्य आयोजन होगा। एक नयी अयोध्या भब्य अयोध्या का दर्शन अयोध्या को देखने को मिलेगा,इसकी तैयारी हमारे स्तर पर प्रारंभ की गई है, जिसका पहले रिहर्सल दीपोत्सव पर देखने को मिलेगा। दीपोत्सव का आयोजन प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले 6 वर्षों से किया जा रहा है। दीपोत्सव के जरिए अयोध्या को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अयोध्या में काम चल रहा है। अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखते हुए भौतिक विकास के दृष्टि से भी दुनिया के सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में अयोध्या को प्रदर्शित किया जा रहा है । विभिन्न विभागों को कार्यों की मानक और गुणवत्ता को बनाए रखते हुए समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को आगे को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे। आज उसकी समीक्षा हुई है , सभी विभागों ने युद्ध स्तर पर अपने कार्यों को आगे बढ़ाया है ।पिछले 2 घंटे से अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं ।सभी विभागों ने अयोध्या की गरिमा के अनुरूप विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है। हमारा प्रयास होगा कि दीपोत्सव तक ज्यादातर विकास के कार्य पूरे हो जाए। बचे हुए कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए दिव्य और भब्य अयोध्या देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायेगे मुझे है विश्वास।

उन्होंने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव के लिए पहले से तैयार है। जनवरी 2024 के इस भव्य कार्यक्रम के लिए भी अपने आप को तैयार करेगी, जिसका इंतजार सदियों से अयोध्या वासी और प्रदेशवासियों को और हर सनातन धर्मावलंबियों को विगत 500 वर्षों से है।हम उत्साह पूर्वक भब्यता के साथ अयोध्या के अंदर इस आयोजन को कर पाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन के समापन में शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में चल रही विकास कार्यों की सघन समीक्षा की। बैठक में विकास कार्यों से जुड़े हुए शासन के वरिष्ठ अधिकारी और अयोध्या के सभी अधिकारी शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन