पंचायत भवन के निर्माण में भाई के साथ तोडफोड़ करने वाली युवती को पुलिस ने पकड़ा


– सचिव ने कराया मुकदमा पंजीकृत, युवती को पुलिस ने जेल भेजा
औंछा/मैनपुरी- गांव में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण के दौरान अपने भाई के साथ पहुंची युवती ने कार्य करा रहे सचिव और कार्य कर रही लेवर के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए निर्माण कार्य में तोड़फोड़ कर दी। तथा थाने में झूठा मुकदमा लिखाने के लिए युवती र्ने इंट और लेवर की वसूली अपने सिर में मारकर सिर में चोट मार दी। जिसका किसाी ने मौके पर वीडियो बना लिया। मामले में सचिव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।


क्षेत्र के गांव नगला हार में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर पंचायत सचिव मनोज कुमार द्वारा पंचायत भवन का निर्माण वीते दिन कराया जा रहा था। पंचायत भवन के निर्माण में लेवर काम कर रही थी। तभी वहां पर गांव की रहने वाली श्वेता यादव पुत्री रणजीत सिंह यादव अपने भाई अभिषेक के साथ पहुंच गई। और सचिव व लेवर के साथ गाली गलौच करते हुए पंचायत भवन के निर्माण में तोडफोड़ कर दी। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी मच गई। इसी बीच पुलिस को झूठी सूचना देने के लिए श्वेता ने अपने सिर में ईट व वसूली से चोट मार ली। और पुलिवस को झूठी सूचना दे दी। लेकिन युवती के द्वारा जब ऐसा किया गया तो मौके पर किसी ने वीडियो बना लिया। मामले में पंचायत सचिव मनोज कुमार की तरफ से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच करके मारपीट करने व तोडफोड़ करने की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसपर पुलिस ने आरोपी श्वेता को दविश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन