
दियोरिया कलां, पीलीभीत। बारिश के दिनों में जहां बीमारियों के प्रकोप से बचाव के लिए नालियों की सफाई अत्यंत आवश्यक है। लेकिन सफाई कर्मचारी के न होने से ग्रामीण परेशान हैं। घरों के सामने गंदगी से भरी नालियों को लेकर खुद गांव की महिलाएं और बेटियां सफाई अभियान में जुट गई हैं।
बरखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत पैनियां हिम्मत में सफाई कर्मचारी की तैनाती को लेकर परेशान होकर महिलाओं और बेटियों ने अपने अपने घरों के सामने गंदगी से पटी हुई नालियों की सफाई खुद शुरू कर दी है। जबकि बारिश को लेकर सफाई अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है। लेकिन सफाई अभियान को लेकर सफाई कर्मचारियों की मनमानी लगातार जारी है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने के बाद भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिसको लेकर सफाई अभियान को पलीता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी की मृत्यु के बाद अभी तक किसी की भी तैनाती नहीं की गई है। इससे गांव की सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, एडीओ पंचायत से मामले की जानकारी ली जाएगी और उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की करेंगे।