देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा है. चारों ओर लोग परेशान हैं, कोई पैसों के लिए तो कोई इलाज और दवा के लिए. ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा दरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में तमिलनाडु( Tamil Nadu) में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल (bicycle) खरीदने के लिए बचाए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister MK Stalin’s relief fund for Covid-19) में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है.
https://twitter.com/mkstalin/status/1391441951627513856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1391441951627513856%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Ftamil-nadu-boy-donates-savings-to-buy-cycle-to-covid-relief-fund-cm-gave-him-return-gift-2440132
बता दें कि ये बच्चा जिसका नाम हरीश वर्मन है, ये कक्षा दो में पढ़ता है और मदुरै के अरप्पलयम कस्बे का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने लिए एक नई साइकिल खरीदना चाहता था लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए उसे साइकिल लेने का इरादा छोड़ दिया और उन पैसों से लोगों की मदद करने का फैसला किया.