
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चर्चित एम्बुलेंस कांड में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर एक और मामला दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। बता दें कि बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली में पहले से ही मुख्तार अंसारी पर कई मामले चल रहे थे। नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी पर एक और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं
बता दें उत्तर प्रदेश आने के बाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मुश्किलों में थे। लेकिन दोबारा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर से और भी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद ही नगर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर एक और गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्तार पर यूपी में 52 मुकदमें
मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में 52 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 15 ट्रायल स्टेज पर हैं। मुख्तार पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कराने का भी आरोप लगा था। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी लेकिन गवाहों के मुकर जाने के लिए मुख्तार इस केस में बरी हो गया है। बता देगी सुप्रीम कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को पिछले दिनों पंजाब की रोपड़ जेल से वापस ले आई है। उसे बांदा जेल में रखा गया है। रंगदारी के केस में 27 महीने से मुख्तार रोपड़ जेल में बंद था और अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वह यूपी नहीं आना चाहता था। लेकिन यूपी आने के बाद लगातार बाराबंकी पुलिस भी उस पर शिकंजा कसती जा रही है और एंबुलेंस मामले में कई मुकदमे दर्ज करनी के बाद बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर एक और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।