मेरठ । मेरठ के मेडिकल थाने में चारदीवारी पर शुक्रवार को एक बैनर लगा मिला। जिस पर लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने के अंदर आना मना है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग इस बैनर को लेकर थाने में गए हैं।
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि यह बैनर कुछ लोगों ने लगाया है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज स्थित मेडिकल पुलिस थाने के बाहर चारदीवारी पर शुक्रवार को एक बैनर लगा मिला। बैनर पर थानाध्यक्ष की ओर से लिखा गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने के अंदर आना मना है, जबकि वायरल वीडियो में कुछ लोग इस बैनर को ले जाकर थाने में लगाते नजर आ रहे हैं। इसका पता चलते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मामले पर जांच बैठा दी है।
एसपी सिटी ने बताया कि यह बैनर एक संपत्ति खाली कराने के लिए कुछ लोगों ने ही पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लगाया है जबकि बिना विधिक आधार के उस संपत्ति को खाली कराना संभव नहीं था। इसके वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैनर को लगाने में शामिल लोगों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस बैनर को छापने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होगी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बैनर लगाने वालों का पता लगाना शुरू कर दिया है।