भारत में आए नए कोरोना स्ट्रेन के 38 नए मामले, दिल्ली में मिले 19 संक्रमित

कोरोना वायरस के नए वेरियंट ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. ब्रिटेन से शुरू हुए कोरोने के इस नए स्ट्रेन ने दुनिया के कई देशों में पैर पसार लिए हैं. भारत में अब तक 38 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है. अकेले दिल्ली में 19 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. हाल ही में ब्रिटेन से बहुत से लोग भारत लैटे हैं. टेस्ट के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं.

जिन लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है, उनमें 10 लोग बेंगलुरु के NIMHANS में, 3 लोग CCMB हैदराबाद में, 5 लोग NIV पुणे में, 11 लोग IGIB दिल्ली में, वहीं 8 लोग NCDC दिल्ली साथ ही 1 मरीज NCBG कोलकाता में भर्ती हैं.

आपको बता दें कि जिन लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, उन सभी को राज्य सरकार के स्वास्थ फेसिलिटीज के तहत अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा जा रहा है. सरकार के मुताबिक इन लोगों के जो भी लोग चाहे वह इनके परिवार से हों, या वो यात्री जो इन संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, सभी को क्वारंटीन किया गया है. जिससे संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन