ममता कुलकर्णी को एक रात की दुल्हन बनाना चाहते थे बॉबी देओल, जवाब सुनकर रह गए सन्न

बॉबी देओल की छवि एक जेंटलमैन की है, लेकिन परदे के पीछे बॉबी में भी देओल परिवार के सारे गुण मौजूद हैं. पापा धर्मेंद्र और भैया सनी रोमांटिक हिस्ट्री से तो सब वाकिफ हैं ही. कुछ ना कुछ गुण बॉबी में भी तो आना ही था. बल्कि बॉबी तो उनसे भी एक कदम आगे निकले. अपनी पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी ने ममता कुलकर्णी के सामने वन नाईट स्टैंड का ऑफर रखकर उन्हें शॉक्ड कर दिया.आइये जानते हैं क्या था मामला ..

ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में इजी टू कैच जैसी इमेज रखती थी.इस तरह का ऑफर उन्हें कुछ और लोगों ने भी दिया था जिसमें राज कुमार संतोषी भी शामिल थे.लेकिन शायद संतोषी के भारी भरकम काया के कारण ममता ने हल्ला मचा दिया. खैर..बॉबी की पहली फिल्म ‘बरसात’ की शूटिंग ऊटी के होटल मोनार्क में चल रही थी. ये होटल मिथुन चक्रवर्ती का है. इसी होटल में मिथुन भी अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसमें ममता कुलकर्णी हीरोइन थी.

मिथुन ने ममता की मुलाक़ात बॉबी से करवाई. बॉबी पहली ही नज़र में ममता पर मर मिटे और शूटिंग छोड़ ममता से बातों में मशगूल हो गए. बातों ही बातों में बॉबी ने ममता को एक साथ रात गुजारने का ऑफर दे डाला.बॉबी की इस दिलफेंक अदा ने ममता को चौकन्ना कर दिया. उन दिनों बॉबी का अफेयर पूजा भट्ट से चल रहा था और ये बात ममता को मालूम थी.

ममता ने बॉबी के इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा वो ऐसे रिश्तों में यकीन नहीं रखती. अगर उन्हें वाकई उनसे ऐसी कोई चीज़ दरकार है तो इसके लिए उन्हें पूजा भट्ट से सहमती लेनी पड़ेगी या बॉबी चाहें तो वो खुद पूजा भट्ट से पूछ लेंगी. ममता की इस बात से बॉबी समझ गए कि वो काफी टेढ़ी खीर हैं. इसलिए उन्होंने इसे मजाक बताकर बात टालने की कोशिश की.

लेकिन एक मैगज़ीन के साथ इंटरव्यू में ममता ने बॉबी के इस करतूत का भंडाफोड़ कर ही दिया. बॉबी ने इसपर कभी कोई रिएक्शन ही नहीं दिया और सारा इल्ज़ाम ममता के ही सिर आया क्योंकि उनकी इमेज ही ऐसी थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट