ममता शर्मसार : कार के लिए कलेजे का सौदा कर डाले मां-बाप, इतने लाख में बेचा नवजात

कन्नौज. कहा जाता है मां के लिए उसके बच्चे से बढ़कर दुनिया में कोई नही है, लेकिन अगर कोई मां अपने शौक के लिए मासूम बेटे का ही सौदा कर दे तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नही है। ऐसा ही एक मामला कन्नौज जनपद में सामने आया, जहां तिर्वा कोतवाली के सतौर में एक दंपति ने अपने तीन माह के बेटे का सौदा डेढ़ लाख में कर दिया। उसकी वजह सिर्फ इतनी है कि दंपति को सेकंड हैंड कार खरीदने का शौक चढ़ा था। बस अपनी इस ख्वाहिश के लिए मां ने अपनी ममता और पिता ने अपना अंश बेच दिया। मामले की जानकारी होते ही मासूम के नाना-नानी ने अपनी बेटी और दामाद के खिलाफ कोतवाली पुलिस से शिकायत की। घटना की जानकारी जब क्षेत्र के लोगों को हुई तो लोग हैरान रह गए।

मामला कोतवाली में आने पर तत्काल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौर में तीन महीने पहले इस बच्‍चे का जन्‍म हुआ था। मासूम के नाना-नानी ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बेटी और दामाद ने कार खरीदने के लिए नवजात बच्चे को गुरसहायगंज के एक व्यवसायी को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया था। इंस्‍पेक्‍टर कोतवाल शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि बच्चा अभी भी व्यापारी के कब्जे में है। पुलिस महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही है। 

ममता को शर्मसार करने वाली इस खबर की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग हैरान रह गए। कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया है। अपने ही बच्चे का सौदा करने के बाद दंपती ने व्यापारी से मिले डेढ़ लाख रुपयों से पुरानी सेकेंड हैंड कार खरीद भी ली। ताज्जुब तो लोगों को यह हुआ कि कार के लिए बच्‍चे को बेच दिया और दंपति ने आठ दिनों तक इस बात की भनक भी किसी को नहीं लगने दी। बच्चे का हालचाल लेने के लिए जब नाना-नानी ने बेटी के घर फोन किया तो बेटी दामाद ने स्पष्ट नहीं बताया। शंका होने पर जब पता किया तो ऐसी जानकारी मिली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट