मल्लिका शेरावत ने गिराई हुस्‍न की बिजलियां, यलो बिकिनी में बैक पोज, यूजर्स ने लिखा ‘एंजल’

एक्‍ट्रेस मल्लिका शेरावत इंडिया लौट आई हैं, इन दिनों केरल की वादियों में छुट्टियां इंज्‍वॉय कर रही हैं । मल्लिका के लाखों फैंस उनसे इंस्‍टाग्राम पर जुड़े हुए हैं, जिनके साथ वो अपनी ताजातरीन तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं । हाल ही में मल्लिका ने झूले से अपनी तस्‍वीरें शेयर की थीं, लेकिन अब वो जिस लुक में दिखी हैं वो बेहद कमाल का है ।

यलो बि‍किनी में दिए बैक पोज


मल्लिका ने यलो बिकिनी पहनी हुई है और वो बैक से पोज  कर रही हैं । मल्लिका की ये तस्‍वीर केरल लोकशेन की है, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वो केरल में हैं । मल्लिका वेकेशन मोड में नजर आ रही हैं । एकदम कूल नजर आ रहीं एक्‍ट्रेस ने फैन्‍स के साथ ये तस्‍वीर शेयर की है, जिस पर उन्‍हें कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं । उनके एक फैन ने उन्‍हें एंजल लिखा है ।

फ्लोरल बिकिनी में आईं थी नजर


इससे पहले भी मल्लिका शेरावत ने अपनी बिकनी फोटो  शेयर की थीं, मल्लिका रस्सियों से बने एक झूले पर बैठी नजर आईं, उन्होंने फ्लोरल बिकनी पहनी हुई थी । मल्लिका की ये तस्‍वीरें देखकर फैंस को लग रहा है कि वो जल्‍द ही बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं ।

फिटनेस के हो जाएंगे दीवाने


लॉकडाउन में जब ढील मिली थी तो मल्लिका अपने घर के नीचे सड़क पर जॉग करती हुई नजर आईं थीं, मल्लिका अपनी फिटनेस का बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देती हैं । उनकी तस्‍वीरें फैंस को फिट रहने के लिए इंस्पायर भी कर रही हैं । मल्ल्किा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीरों के साथ ही फिटनेस वीडियोज भी काफी नजर आते हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन