मां बनी हरियाणवी डांसर : सपना चौधरी ने बेटे को दिया जन्म, जनवरी में इस शख्स से की थी शादी 

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बेटे को जन्‍म दिया है। सपना के पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी।

हालांकि, लाइव के दौरान वीर काफी नाराज नजर आए। उन्‍होंने सपना के मां बनने के पोस्‍ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्‍लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।

जनवरी में की थी शादी
‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से दुनियाभर में पॉप्‍युलर हुईं सपना को तमाम लोग बधाइयां दे रहे हैं। बता दें, इसी साल जनवरी में सपना ने कोर्ट मैरेज की थी। अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया क्‍यों नहीं गया। इस पर भी वीर साहू ने अपना रिऐक्‍शन दिया। उन्‍होंने कहा, ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्‍या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं।’

बदमाश बनने को हूं तैयार
वीर ने आगे कहा, ‘मैं आम आदमी हूं और मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। ‘सपना को लड़का हो गया’ इस तरह के कॉमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी की हिम्‍मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ। मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं।’

वीर ने पूछा- जानकारी नहीं दी तो रिश्‍ता अवैध हो गया?
वीर ने कहा, ‘सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्‍चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्‍यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे जबकि मेरे पास उसकी फरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्‍ते के बारे में कोई न बताए तो क्‍या वह रिश्‍ता अवैध होता है?’

https://www.instagram.com/p/CErhaIrFnrk/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/CF-D64Slc8h/?utm_source=ig_embedसपना की कहानी सुनोगे तो रो दोगे

वीर ने लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘सपना चौधरी के पिता नहीं थे, वह अकेली पली बढ़ी है। सपना की कहानी सुनोगे तो रो दोगे।’ साहू ने कहा, ‘मैं लाइव आकर मेरे बेटे को दिखाऊंगा, तब देख लेना मेरे बेटे और सपना चौधरी को। मैंने किसी के लिए स्‍टैंड लिया है। बहुत कुछ सुना है, चुप भी रहा हूं। पता था कि बहुत कुछ सुनना पड़ेगा मगर मैं किसी से नहीं डरा। तुम लोग किसी के नहीं हो।’

https://www.instagram.com/p/CDUGKLRl488/?utm_source=ig_embed



सपना की मां ने क्‍या कहा?
सपना चौधरी के मां बनने की खबर की पुष्टि उनकी मां नीलम चौधरी ने भी की। उन्‍होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह भी नानी बनकर काफी खुश हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि इस शादी को दुनिया से छिपाकर क्‍यों रखा गया। नीलम के मुताबिक, शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। यही वजह थी कि सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट