
लखनऊ में एमपी एमएलए कोर्ट में सोमवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी के चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर के आसपास सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों के साथ ही पुलिस व पीएसी बल को भी लगाया है। सोमवार को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एमपी एमएलए एसीजेएम तीन में अम्बरीश श्रीवास्तव की कोर्ट में होंगे। जहां फर्जी कागजातों से निष्क्रान्त संपत्ति पर कब्जा और अवैध निर्माण मामले में सुनवाई होनी है। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पल-पल का अपडेट लेने के साथ लगातार निगाह बनाए हुए हैं।
हजरतगंज थाने में दर्ज है धोखाधड़ी का मुकदमा
मुख्तार अंसारी और उसके बेटों अब्बास और उमर के खिलाफ हजरतगंज थाने में फर्जी कागजातों से निष्क्रान्त संपत्ति पर कब्जा और अवैध निर्माण (420,467,468,471,120b आईपीसी की धाराओं) में थाना हजरतगंज में लखनऊ प्रशासन की तरफ से 2020 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें विवेचक चार्ज शीट भी फाइल कर चुका है। इसको लेकर आज पेशी होनी है। मामला मुख्तार अंसारी से जुड़ा होने के चलते राजनैतिक गलियारे से लेकर प्रशासनिक विभाग में भी इस पेशी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जिसको देखते हुए कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पेशी के दौरान बाहरी व्यक्ति की रहेगी रोक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में बिना किसी कोर्ट के काम से आने वालों की रोक रहेगी। इस दौरान बिना चेकिंग के किसी को भी एमपी एमएलए कोर्ट परिसर में नहीं जाने दिया जाएगा। इसको लेकर गेट पर ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है।