मेरठ में किसान की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा : ससुर की हत्या में बहू ही निकली मास्टरमाइंड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 28 जून को हुई किसान सत्यपाल सिंह की हत्या का शनिवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। सत्यपाल की पुत्रवधू ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली, जिसने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या की योजना बनाई थी। बहू ने ही 5 लाख रुपये में सुपारी देकर शूटर हायर किए थे।

दरअसल, मेरठ जिले में मवाना क्षेत्र के ततीना गांव निवासी सत्यपाल सिंह (60) किसान थे। 28 जून 2021 की सुबह वह घर से अपने खेत पर पानी देखने गए थे। जब खेत से घर की तरफ लौट रहे थे तो गांव के बाहर ही काले रंग की पल्सर पर दो हमलावर पहुंचे। जिनमें से दोनों हमलावरों ने चेहरे पर कपड़े बांध रखे थे। गांव के बाहर ही मुख्य रास्ते पर सतपाल सिंह पर गोलियां बरसा दीं। किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रोपर्टी विवाद में किलर बनी शालिनी

शनिवार को SP क्राइम राम अर्ज और CO मवाना उदय प्रताप ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। मृतक सत्यपाल की पुत्रवधू शालिनी का अपने ससुराल पक्ष से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। 2 साल पहले शालिनी के पति संजीव की भी मौत हो चुकी है। जिसके चलते शालिनी द्वारा अपने ससुर सत्यपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।

शालिनी द्वारा जुल्फिकार उर्फ लालू पुत्र अली मोहम्मद निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत के साथ मिलकर 5 लाख की सुपारी तय कर सुपारी किलर मनोज उर्फ मौजी पुत्र धनीराम बाल्मीकि निवासी नवागाव हमीदाबाद बागपत के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये 1.5 लाख रुपये तय किए। डेढ़ लाख एडवांस लेकर मनोज उर्फ मौजी के द्वारा शूटर सनी पुत्र सुंदर बाल्मीकि नयागांव हमीदा बाद बागपत व शूटर गौरव बाल्मीकि को तैयार किया गया।

शालिनी ने पिता व भाई के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग

शालिनी को सारी गतिविधियों की जानकारी ततीना के विपिन द्वारा सभी गतिविधि लगातार फोन पर बताई जा रही थी। घटना के समय से करीब 2 माह पूर्व शालिनी द्वारा अपने भाई ललित उर्फ टीनू पुत्र भोपाल व अपने पिता भोपाल पुत्र भवर सिंह के साथ मिलकर घटनाक्रम की योजना बनाई। शालिनी के भाई ललित उर्फ टीनू द्वारा 2 माह पूर्व जुल्फिकार उर्फ लालू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ततीना में घटनास्थल व शालिनी के ससुर सत्यपाल की पहचान कराई गई। एक पासपोर्ट साइज फोटो जुल्फिकार को उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद शूटर सनी अपाचे बाइक व जुल्फिकार उर्फ लालू अपनी एक्टिवा से ग्राम ततीना पहुंचकर सत्यपाल की हत्या की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. शालिनी पत्नी स्वर्गीय संजीव निवासी ग्राम ततीना जिला मेरठ जिसका बागपत के पाली गांव में मायका है। ( मास्टरमाइंड)

2. जुल्फिकार उर्फ लालू पुत्र अली मोहम्मद निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत ( शालिनी का सहयोगी )

3. मनोज उर्फ माजी पुत्र धनीराम बाल्मीकि निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत ( शूटर उपलब्ध कराने वाला )

4. भोपाल पुत्र भवर सिंह निवासी पाली बागपत ( शालिनी का पिता )

5. ललित उर्फ टीनू पुत्र भोपाल निवासी पाली बागपत ( शालिनी का भाई )

6.विपिन पुत्र अशोक चौहान निवासी ग्राम ततीना मवाना मेरठ ( मृतक की गतिविधि शालिनी को बताने वाला )

फरार आरोपी
1. सन्नी पुत्र सुंदर बाल्मीकि नयागाव हामिदाबाद थाना कोतवाली बागपत ( शूटर )

2. गौरव बाल्मीकि निवासी सरूरपुर कला थाना कोतवाली जनपद बागपत ( शूटर )

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन