
मेरठ (हि.स.)। मेरठ में चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने रविवार को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल विक्टोरिया पार्क और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने सभी स्थलों पर व्यवस्था का जायजा लिया।
चुनाव आयोग के प्रेक्षक सुधीर महादेव बोबडे एवं प्रेक्षक डॉ. कंचन सरन द्वारा विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, परतापुर स्थित कताई मिल में बने मतगणना स्थल एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पांचली खुर्द का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कताई मिल स्थित मतगणना हॉल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओं पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पांचली खुर्द में रखी गई ईवीएम मशीनों का निरीक्षण भी किया। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। चुनाव प्रेक्षकों ने कहा कि समय से सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाए। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हर हालत में पालन कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति सुल्तान अहमद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।