मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

वाराणसी. लौटता माॅनसून भी भिगोकर जाने वाला है। गुलाबी सर्दी शुरू होने से पहले अभी बारिश कुछ दिन और भिगो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain and Thunderstorm) की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मौसम विभाग (Indian Metrological Department) की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी माॅनसून की वापसी के लिये अनुकूल स्थिति बनने की बात कही है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक छह और सात को बारिश से राहत रहेगी, जबकि यूपी के पूर्वी और पश्चिमी सब डिविजन में 8 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक बारिश और थंडरस्टाॅर्म की संभावना जतायी गयी है। इन तीनों दिनों के लिये यूपी को यलो अलर्ट दिया गया है और इनमें ज्यादातर जिले पूर्वी उत्तर प्रदेश के या उससे सटे हुए हैं। आठ अक्टूबर को 25, नौ को 26 और 10 अक्टूबर को 24 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

आठ अक्टूबर को अमेठी, उन्नाव, रायबरेली, श्रावस्ती, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट में भी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।

नौ अक्टूबर को झांसी, हमीरपुर, महोबा, अमेठी, उन्नाव, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

10 अक्टूबर को जालौन, अमेठी, रायबरेली, श्रावस्ती, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट में भी बारिश हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट