
SBI Home Loan: नए साल में अगर आप अपना आसियाना ढूंढ रहे हैं तो आप सस्ती दरों पर होम लोन ले सकते हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक (एसबीआई State Bank of India) फिलहाल कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं आपको प्रोसेसिंग फीस भी करीब-करीब नहीं देना होगा. अगर आप योनो ऐप के जरिये होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ब्याज दर में छूट मिल सकती है. यह छूट 0.25 प्रतिशत तक हो सकती है.
शुरुआती ब्याज दर 6.90% पर ले सकते हैं होम लोन Home loan can be taken at an initial interest rate of 6.90%
भारतीय स्टेट बैंक से आप 6.90 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं. इसमें फेस्टिव ऑफर के तहत ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं. हां, अगर आप योनो ऐप के जरिये होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 0.05 प्रतिशत और छूट मिलेगी. यानी आप कुल 0.25 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं.
कोई हिडन कॉस्ट नहीं No hidden cost
योनो एसबीआई ऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई के होम लोन पर कोई हिडन कॉस्ट (छिपा हुआ खर्च) नहीं है. प्रोसेसिंग फीस महज बेहद ही कम हैं. इसमें लोन टेन्योर 30 साल तक है. इसमें 18 साल से लेकर 70 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं. यह होम लोन सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है. यहां बता दें कि ब्याज दर कस्टमर के रिस्क स्कोर पर भी निर्भर करेगा. यह अलग भी हो सकती है.
ओवरड्राफ्ट के तौर पर होम लोन उपलब्ध Home loan available as an overdraft
एसबीआई का यह होम लोन ओवरड्राफ्ट के तौर पर उपलब्ध है. बैंक होम लोने के लिए अप्लाई करने वाले महिला कस्टमर्स को अलग से ब्याज दर में छूट का ऑफर कर रहा है. इस लोन पर ब्याज दर हर रोज घटते बैलेंस राशि पर चार्ज किए जाते हैं.