रद्दी पर हर वक्त कुछ लिखता रहता भिखारी, एक दिन पढ़ ली ये लड़की और ऐसे चूम ली माथा !

एक मैलाकुचैला भिखारी कभी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता तो कभी सड़कों के किनारे बैठकर पूरा दिन भीख मांग रहा था. हर कोई निकल जाता था लेकिन किसी की भी उस पर नजर नहीं जाती थी और जब जाती थी तो लोग कुछ खाने-पीने को दे देते थे. कभी-कभी तो भूखा भी सो जाता था. भिखारी ने कपड़े इतने गंदे पहने हुए थे कि कोई उसे छूना तो छोड़ो पास जाना भी ठीक नहीं समझ रहा था लेकिन ये महिला ना केवल उसके पास गई बल्कि उसके माथे को भी चूमा.

ये घटना ब्राजील के साओ पाउलो शहर की है, जहां रोजाना इस सड़क से निकलने वाली महिला एक भिखारी को नोटिस करती थी. महिला देखती थी कि भिखारी भीख मांगने के अलावा हर रोज रद्दी पर लिखता है. लगातार भिखारी को ऐसा करते देख एक दिन महिला ने अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर भिखारी के पास समय बिताया. महिला ने काफी हिम्मत करके उससे बात की कि आखिर वो हर रोज क्या लिखता है.

महिला के इतने कहने पर भिखारी ने अपनी रद्दी महिला को थमा दी. महिला ने देखी भिखारी कई कविताएं लिखी थीं जो वाकई में बहुत प्रेरणादायक थीं. महिला ने समझ लिया कि ये व्यक्ति किसी वजह से इस हालत में पड़ा है वरना इसके अंदर खूब टैलेंट भरा हुआ है. महिला ने हर रोज भिखारी से कविता लेना शुरू कर दिया.

महिला उन कविताओं को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करती थी जिनका काफी अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा. महिला ने फिर उसका अलग पेज बना दिया, महिला को भी यकीन नहीं था कि भिखारी की कविताओं को लोग इतना पसंद करेंगे. एक महीने में ही उस पेज के करीब 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गये. भिखारी कुछ ही दिन में स्टार बन गया.

महिला ने भिखारी के साथ एक फोटो भी शेयर की. जिसके बाद उनके घरवालों ने उसे पहचान लिया और घर मिलने की खुशी में भिखारी भी ठीक हो गया. फेसबुक पर राइमुंडो की तस्‍वीरों को देख उसके भाई ने उसे पहचान लिया. तब पता चला कि राइमुंडो एक व्यापारी था जो मिलिट्री की तानाशाही के दौरान अपने घर से बिछड़ गया था और पैसों के आभावा में उसका ये हाल हो गया था. राईमुंडो से मिलने उनके कई फैन्‍स अकसर आते रहते हैं . वो अब अपने परिवार के साथ रहते हैं. हाल ही में उनका 80वां बर्थडे मनाया गया जिसका वीडियो इस पेज पर शेयर किया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन