रांची: निर्वस्त्र अवस्था में मिली युवती की सिर कटी लाश, जंगल में फेंका गया था शव

ची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिराबार जंगल से रविवार को एक लड़की की सिर कटी लाश बरामद की गई। शव नग्न अवस्था में था। सिर नहीं मिल पाने की वजह से मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।

आशंका जाहिर की जा रही है कि लड़की की हत्या कहीं और कर इस जंगल में शव को फेंक दिया गया है। वहीं, पुलिस लड़की की सिर की तलाश में जुटी हुई है ताकि उसकी पहचान की जा सकी। सुबह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया, लेकिन लड़की के कटे सिर का कहीं पता नहीं चला। ना ही हत्यारों का कोई सुराग मिला।

सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अपराधियों ने घटना को कहीं और अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया होगा। एक सप्ताह के अंदर रांची जिले में जितनी भी महिलाएं और युवतियों के लापता होने का सनहा दर्ज हुआ है, उनकी तस्वीर और डिटेल्स मंगाई जा रही है। शव के डीएनए को भी सुरक्षित रखवाया गया है। दुष्कर्म की दिशा में भी जांच चल रही है। शव की पहचान होने के बाद केस को डिटेक्ट कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन