रामपुर, मुरादाबाद, मोहनलालगंज में सपा, फूलपुर में भाजपा आगे; उन्नाव में साक्षी महाराज पिछड़े

लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों का मतदान पूरा होने के बाद आज मतगणना का दिन है. यूपी की 80 सीट पर 821 प्रत्याशी हैं. जिनमें पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज होना है. मतगणना की पल-पल की अपडेट के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें. कुछ जिलों में पोस्टल बैलट के साथ ही ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यूपी से सबसे पहला रुझान बागपत से आ रहा है. जहां पोस्टल बैलेट की गिनती में आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान आगे चल रहे हैं.

रामपुर, मुरादाबाद, मोहनलालगंज में सपा, फूलपुर में भाजपा आगे

रामपुर से सपा के मोहिब्बुल्लाह 69187, फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल 228 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुरादाबाद से सपा की रुचि वीरा 35770 वोटों से आगे चल रही हैं. मोहनलालगंज से सपा के आरके चौधरी 56156 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उन्नाव में साक्षी महाराज पिछड़े, सपा की अन्नू टंडन ने बढ़त बनाई

उन्नाव में साक्षी महाराज 1280 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर 69597, श्रावस्ती से सपा के राम शिरोमणि वर्मा 23049, शाहजहांपुर बीजेपी के अरुण कुमार सागर 15887, सन्‍त कबीर नगर से सपा के लक्ष्‍मीकान्‍त पप्‍पू निषाद 52905 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद ने ली निर्णायक बढ़त

सहरानपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद 70141 वोटों से आगे चल रहे हैं. सलेमपुर से बीजेपी के रविन्दर कुशवाहा 2137, पीलीभीत से जितिन प्रसाद आगे चल रहे हैं. बागपत में आरएलडी प्रत्याशी 50737 वोट से आगे चल रहे हैं. रालोद के राजकुमार सांगवान को अब तक 135360, सपा के अमरपाल शर्मा को 84623, बसपा के प्रवीण बैसला को 19586 मत मिले हैं.

मोदी, राहुल, जितिन, चंद्रशेखर अरुण गोविल, हेमा मालिनी ने बनाई निर्णायक बढ़त

वाराणसी में नरेंद्र मोदी 64000, रायबरेली में राहुल गांधी 99002, पीलीभीत से जितिन प्रसाद 74446, नगीना से चन्द्रशेखर 53884, मेरठ से अरुण गोविल 22144, मथुरा में हेमामालिनी 1 लाख 34 हजार वोटों से आगे हैं. मैनपुरी से डिम्पल यादव 66000, लखनऊ से राज नाथ सिंह 17288, गोरखपुर में बीजेपी के रविकिशन 21042, गाजीपुर से अफजाल अंसारी आगे चल रहे हैं.

बस्ती में चल पड़ी राम प्रसाद की चौधराहट

बस्ती लोकसभा सीट पर सपा के राम प्रसाद चौधरी 31696 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर भाजपा के हरीश द्विवेदी को अभी तक 170189, सपा के राम प्रसाद चौधरी को 201885 और बसपा के लवकुश पटेल को 37403 वोट मिले हैं.

नगीना में चंद्रशेखर ने ली निर्णायक बढ़त

मुजफ्फरनगर में बीजेपी के संजीव कुमार बालियान 21262 वोटों से पीछे चल रहे हैं. नगीना में चन्द्रशेखर 55504 वोटों से आगे चल रहे हैं. पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद 71466 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जौनपुर में सपा के बाबू आगे, रॉबर्ट्सगंज में भाजपा की रिंकी कोल पीछे

जौनपुर लोकसभा पर सपा के बाबू सिंह कुशवाह 5460 वोट से आगे चल रहे हैं. बाबू सिंह कुशवाहा को 30176 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के कृपा शंकर सिंह को अभी तक 24176 वोट मिले हैं. रॉबर्ट्सगंज सीट पर सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार भाजपा की रिंकी कोल से 9226 वोट से आगे चल रहे हैं. अलीगढ़ में भाजपा के सतीश गौतम 5999 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा के सतीश गौतम को अब तक 87860, सपा के चौ. बिजेन्द्र सिंह को 81861, बसपा के हितेंद्र बंटी को 18560 वोट मिले हैं.

इटावा में सपा, फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी आगे

इटावा से सपा के जितेन्द्र कुमार दोहरे 18297, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद 3964, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत 4462, फतेहपुर से बीजेपी की निरंजन ज्याति 2345 वोटों से आगे चल रहीं हैं. बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी रामशिरोमणि वर्मा 13312 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 39583 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के साकेत मिश्र को 26271 वोट मिले हैं.

यूपी के एक दिन के मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने बनाई बढ़त

बुलन्‍दशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह 84480, चन्‍दौली से सपा के वीरेन्द्र सिंह 3465, धौरहरा से सपा के आनंद भदौरिया 4073 वोटों से आगे चल रहे हैं. डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका पाल 7711, एटा से बीजेपी के राजवीर सिंह (राजू भैय्या) 4626 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सहारनपुर में कांग्रेस का उलटफेर, सुलतानपुर में मेनका की सीट फंसी

प्रतापगढ़ से सपा के शिव पाल सिंह पटेल, रामपुर से सपा के मोहिब्बुल्लाह, राबर्ट्सगंज से सपा के छोटेलाल, सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सन्‍त कबीर नगरसे सपा के लक्ष्‍मीकान्‍त पप्‍पू निषाद आगे चल रहे हैं. सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर 51114, सुलतानपुर से सपा के रामभुआल निषाद 8702, उन्नाव से साक्षी महाराज 968 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मोहनलालगंज में भाजपा के मंत्री पीछे, पीलीभीत में जितिन प्रसाद आगे

मोहनलालगंज में सपा के आरके चौधरी 33606, मुरादाबाद से सपा की रुचि वीरा 14814, मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र सिंह मलिक 11386 वोटों से आगे चल रहे हैं. नगीना से चंद्रशेखर 43670, पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद 47675 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सहारनपुर और सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद 53304, श्रावस्ती से सपा के राम शिरोमणि वर्मा, सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर 45362, उन्नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं. कन्नौज से सपा के अखिलेश यादव 14046 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको अभी तक 29148 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक को 15102 और बसपा के इमरान को 2603 वोट मिले हैं.

घोसी सीट पर ओपी राजभर के बेटे पीछे, आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव भाजपा के निरहुआ से आगे

अंबेडकरनगर से सपा के लालजी वर्मा, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. इटावा से सपा के जितेंद्र कुमार दोहरे, फर्रुखाबाद से बीजेपी के मुकेश राजपूत आगे चल रहे हैं. फतेहपुर से बीजेपी की निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. अकबरपुर रनिया में 6वें राउंड की हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले इंडी गठबंधन प्रत्याशी राजा राम पाल से 6659 मतों से आगे हैं. इंडी गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल को 26638 मत मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को 33297 मत मिले. घोसी सीट पर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पीछे. सपा के राजीव राय 2300 वोटों से आगे.

एनडीए 40, इंडी 39 सीटों पर आगे

अब तक आए रुझानों और लीड के आंकड़े देखें तो यूपी में बड़े उलटफेर का संकेत मिल रहा है. बीजेपी और सपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए 40 सीटों पर जबकि इंडी गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें