रायपुर : सार्वजनिक जगह पर फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर (हि.स.)। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर में सार्वजनिक जगह पर अपनी रायफल से फायरिंग करने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने 60 साल के शख्स को पकड़ा है। रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर बंदूक से गोली चलाया है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में एक व्यक्ति मिला। न्यू राजेंद्र नगर थाने की पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम उमेश सिंह बताया। उसने अपने 315 बोर राइफल से सार्वजनिक स्थान पर फायर करना बताया कि जिसे मौके पर राइफल रखने के संबंध में नोटिस दिया जो राइफल के लाइसेंस की मियाद 31 दिसंबर को समाप्त होना लिखित में दिया। जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज आरोपित उमेश सिंह पिता सूरज नारायण उम्र 60 साल पता नवापारा चर्च के पास अंबिकापुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि “रविवार रात एक व्यक्ति ने गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर बंदूक से गोली चलाई। आरोपित उमेश सिंह ने अपने 315 बोर राइफल से सार्वजनिक स्थान पर फायर करना बताया, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन