बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज के एल राहुल ने सर्जरी के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने प्रशिक्षण की तस्वीरें साझा की हैं। इस प्रकार राहुल ने 22 मार्च से होने वाले आईपीएल से अपनी वापसी के संकेत दिये हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल ने सोशल मीडिया पर ‘हाय कैप्शन के साथ अपने अभ्यास की तस्वीरें साझा कीं हैं। लखनऊ की टीम 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करेगी। राहुल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज वापसी कर सकते हैं। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जांध में हुए खिंचाव के बाद से ही टीम से बाहर हैं। हैदराबाद टेस्ट में 86 और 22 रन बनाने वाले राहुल को शुरुआत में विशापत्तनम में सीरीज के दूसरे मैच से बाहर किया गया था। वह इसके बाद से ही टीम से बाहर हैं हालांकि तीसरे से 5वें टेस्ट के लिए टीम में उनका नाम शामिल था पर फिटनेस हासिल करने में विफल रहने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गये थे।
खबरें और भी हैं...
इंटरनेशनल ट्रेड शो में चमकेगा यूपी का हैंडलूम और टेक्सटाइल्स
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
Haryana Assembly Elections: APP हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार, जल्द हो सकता ऐलान
विधानसभा चुनाव, बड़ी खबर
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग , मलबे में 10 से 12 लोगो की दबे होने की आशंका
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर, लखनऊ