रियलिटी शो जज करने की इतनी फीस लेते हैं ये सेलिब्रिटी, आप सोच भी नहीं सकते वो गिनती !

पैसे इंसान की ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता हैं और उसी से इंसान के रुतबे का पता चलता हैं | आपके पास पैसे नहीं हैं तो समझो आपका कोई सगा नहीं हैं ! बॉलीवुड स्टार यूँ तो अपनी फिल्मों के जारी करोडो कमाते हैं लेकिन टीवी पर जज बनने के लिए भी वो करोडो में फीस लेते हैं जिनकी सच्चाई जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जायेगा |

चलिए जानते हैं टीवी के सबसे मशहूर जज की फीस जो अपनी खास अदाओ और अदाकारी के लिए जाने जाते हैं :

शिल्पा शेट्टी : शिल्पा शेट्टी के पास दुनिया की अपार धन दौलत हैं लेकिन ‘सुपर डांसर ‘ के लिए उन्हें १४ करोड़ रूपये की धनराशि मिलती हैं जो किसी भी जज के लिए सबसे ज़्यादा हैं |

करन जौहर : बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करन जौहर अपनी खास प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार ‘झलक दिखलाजा ‘ के हर सीजन के लिए वो लगभग १० करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं |

1

जैकलीन फर्नांडिस : श्रीलंका से आयी इस खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा ने भी ‘झलक दिखलाजा 9’ को जज किया था जिसके हर एपिसोड के लिए जैकलीन ने 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किये थे |

7

सोनाक्षी सिन्हा : बेहद कम समाय में और पाने अभिनय से दिल जीतनेवाली सोनाक्षी खामोश सिन्हा ने ‘नच बलिए सीजन 8’ को जज किया था लेकिन इसके हर एपिसोड के लिए उन्हे १ करोड़ रुपये मिले थे |

5

अनुराग बसु : मशहूर फिल्मकार अनुराग बसु टीवी रियल्टी शो ‘इंडियास बेस्ट ड्रामेबाज’ और ‘सुपर डांसर’ के लिए उन्हें ७ करोड़ रुपये फीस के रूप में मिले थे |

6

मलाइका अरोड़ा : दबंग खान सलमान खान की भाभी और अरबाज खान की बीवी रह चुकी मलाइका टीवी के कई शोज को जज कर चुके हैं और हर एपिसोड के लिए वो 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं |

गीता कपूर :डांस का कोई भी शो नहीं हैं जिसमे गीता कपूर जज की भूमिका में नहीं दिखे और उन्हें “सुपर डांसर्स” के लिए ५ करोड़ की धनराशि मिलती थीं |

4

माधुरी दीक्षित : धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने झलक दिखलाजा’ के कई सीजन जज किये हैं और हर एपिसोड के लिए वो १ करोड़ रुपये तक की फीस लेती है |

8

रेमो डिसूजा : डांसिंग मास्टर रेमो डिसूजा के नाम कई टीवी शो की जज करने और फिल्म बनने के लिए जाना जाता हैं वो हर एपिसोड के ५ लाख रूपये चार्ज करते हैं |

10

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर