क़ुतुब अन्सारी
बहराइच । शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोके जाने एवं इसके प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष प्रभाव के बचाव के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट प्लान तैयार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत ग्राम निबिया हुसैनपुर, मुकाम व नगर पंचायत रिसिया के मोहल्ला देवीपुरा में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर प्रधान, एम.ओ.आई.सी. रिसिया डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, सी.डी.पी.ओ. रिसिया ऐश्वर्या, डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी व पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।
जनपद बहराइच में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी पाजीटिव केस नहीं है। भविष्य में यदि किसी क्षेत्र में कोई पाजीटिव केस पाया जाता है तो उस क्षेत्र में किस प्रकार से एरिया को सील्ड कर पाज़िटिव व्यक्ति को बाहर निकाल कर उस क्षेत्र की पूरी कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही की तैयारी के लिए माॅक ड्रिल किया गया। माॅक ड्रिल में सभी सम्बन्धित अधिकारी व इस कार्य के लिए गठित की टीमों टीमें मौजूद रहीं।
माॅक ड्रिल के दौरान निर्धारित क्षेत्रों के लिए सभी 12 टीमों को आवश्यक लाजिस्टिक, ग्लव्स, मास्क, हैण्ड सेनेटाइज़र एवं सर्वे हेतु निर्धारित प्रपत्र व प्रचार-सामग्री सम्बन्धित सेक्टर सुपरवाईज़र्स द्वारा प्रदान की गयी। निर्धारित प्लान के अनुसार प्रत्येक टीमों को उनके क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। माॅक ड्रिल के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र को मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट व पुलिस बल द्वारा सील्ड करने की कार्यवाही की गयी। इसी दौरान क्षेत्र को सेनेटाइज़ भी किया गया।
जबकि टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे व स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हैण्डबिल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी टीमों को निर्देश दिया कि कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय।