रेसलर्स Vs बृजभूषण विवाद : पहलवानों का समर्थन में खाप महापंचायत, राष्ट्रपति से मिलेगा खाप प्रतिनिधि

मुजफ्फरनगर (ईएमएस)। कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन में खाप महापंचायत ने किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह इसके लिए राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं।

टिकैत ने बताया कि अगली बैठक कुरुक्षेत्र में होगी और लड़कियों के लिए सब कुछ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच दिन का समय है, वह भी मीटिंग कर लें, हम भी मीटिंग करते हैं। यह जो महिलाओं का अपमान है, देश का अपमान है, तिरंगे का अपमान है। टिकैत ने कहा बहुत जल्‍द ही खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं। ये कहते हैं कि ये लोग एक जाति से हैं। लेकिन जब पहलवान विदेश जाते हैं, तब वहां देश का झंडा लेकर जाते हैं। इन्हें न्याय नहीं मिला तब हम कुछ भी करने को तैयार हैं। इधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस विषय से संवेदनशीलता के साथ निपट रहे हैं। खिलाड़ियों ने जो मांगे रखीं थी, कि एफआईआर हो, जांच कमेटी बनें, सभी मांगे पूरी कर दी गईं हैं। अब जांच तेजी से हो रही है। खिलाड़ियों को उसका इंतजार करना चाहिए।

Back to top button