लड़की ने शादी की रखी शर्त, कार्ड पर छपवाना पड़ा ये मैसेज, पढ़कर सब बोले गजब

आज के समय में शादियां तो हो ही रही है वहीं ये बात भी सच है कि इनमें से कुछ शादियां ऐसी होती है जिसकी चर्चा शहर भर में होने लगती है। जैसा कि आप सभी जानते भी होंगे कि आज का युग सोशल मीडिया का है और ऐसे में चाहे किसी भी तरह की बातें हो वो तो तुरंत ही चर्चा में आ जाती है। आज हम आपको ऐसे ही शादी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में हर तरफ चर्चा में है।

दरअसल इस शादी में दूल्हन ने शादी से पहले अपने पिता से कुछ ऐसी डिमांड रख दी कि उनको पूरा करना ही पड़ा। ये तो सच है कि समाज में शराब के चलन को रोकने के लिए नारी-शक्ति लगातार मुखर हो रही है। एक ओर जहां देशभर में शराब ठेकों के विरोध को महिलाएं लामबंद हैं तो वहीं शादी-समारोह के अवसर पर शराब परोसने की परंपरा को तोड़ने में वह अहम भूमिका निभा रही हैं।

ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में बेटा हो या फिर बेटी हर कोई बराबर हो गया है, और तो और हमारे समाज में बेटियां इतनी जागरूक हो गई हैं कि वो काफी कुछ सोचती है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आप खुद भी इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि कोटी बहेड़ा की एक बेटी ने अपनी शादी से पहले शादी के कार्ड पर अपने पिताजी से एक मैसेज छपवाने को कहा। इस मैसेज को पढ़कर हर कोई बेटी को शाबाशी दे रहा है। तो अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आखिर क्या है वो मैसेज, या ऐसा क्या उसमें लिखा गया था जिसकी वजह से लोग उन्हे शाबासी देने लगे।

अब बिना देर किए जानकारी के लिए बताते चलें कि जिस लड़की की शादी थी, दरअसल उस लड़की ने अपने पिताजी से अनुरोध किया कि कार्ड पर शादी में शराब न परोसने के बारे में भी एक संदेश होना चाहिए। हालांकि उसके पिताजी को या कुछ अटपटा लगा। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की बात मान ली और उन्होंने उस कार्ड पर लिखवा दिया कि इस शादी में कॉकटेल पार्टी नहीं की जाएगी। दुल्हन ने यह तक कह दिया कि शराब परोसी गई तो वह शादी ही नहीं करेगी। जी हां और इस बात से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।

जी हां ये बात सच है कि उस लड़की द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद जो भी यह बात सुनता है। उसे शाबाशी देता है। इसके अलावा उस लड़की ने अन्य लड़कियों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है। साथ ही साथ अनुरोध किया है कि इस तरह के मामले में लड़कियां आगे आयें। समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन