शराब की दुकान खोलने पर सोशल मीडिया पर लोग कर रहे चुटकुलों व व्यंग्यवाण की बौछार-देखे VIDEO


शराब लेने निकले तो ताली बजाकर उत्साहवर्धन करें, वह देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने जा रहा…

गाजीपुर । पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान जहां एक तरफ खाद्यान, राशन, सब्जी, फल व दवा की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें पूर्णतया बंद हैं। वहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने के निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां लोग सरकार के इस निर्णय पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं, वहीं शराबियों को लेकर फेसबुक व व्हाट्सएप पर चुटकुलों का दौर शुरू हो गया है।

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र विकल्प लॉक डाउन के दौरान शहर से लेकर गांव तक बाजार पूर्णतया बंद कर दिए गए। इस दौरान लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन रोग से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग तमाम कष्ट सहते हुए भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही लगभग समूचे देश में 4 मई से शराब की दुकानों को खोल दिए जाने के निर्देश के बाद आम जनता अवाक सी रह गई है।

खास बात यह है कि शराब की दुकानों को खोलने के पीछे राजस्व बढ़ाने का तर्क दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा तरह तरह के सवाल खड़े करने शुरू हो गए। लोगों ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया जा रहा है कि समाज के सक्षम लोग जरूरतमंदों, गरीब मजदूर असहाय को राशन के इसके साथ ही आवश्यक सामग्री से मदद करें। वहीं व्यापक पैमाने पर एक अभियान के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ ही जनपद स्तरीय राहत कोष में लोगों से दान दिलवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और काफी बड़ी तादाद में लोगों ने चढ़कर कर राशन वितरण के साथ ही राहत कोष में नगद जमा भी कर आए। अब ऐसे में जब समूचा देश इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाए खड़ा है वहीं राजस्व जुटाने के लिए शराब की दुकानों को खोलने का मक़सद सरकार ही जान सकती है।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी

-आज मधुशालाये ज्यादा गुलजार है, सुबह से ही चारो तरफ उमंग और उल्लास का माहौल है। बस चिखना वाली दुकानें बन्द हैं, लगे हाथ उन गरीब दुकानदारों को भी आदेश हो जाता। -आज लोगों की जान दांव पर लगाकर सरकार शराब बेच रही है😠 #Wine_Shop #Lockdown -राज्य सरकारों ने छूट क्या दी पूरे देश में होड़ मच गई शराब की दुकान पर जाने और उसे खरीदने हेतु…. और बहाना भी अच्छा बना लिया है बॉडी के अंदर भी सैनिटाइजर करना है….. कल जब शराब लेने निकले तो ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन करें…😂😂 क्योंकि वह देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने जा रहा है😂😂 🤔🤔

सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने दावा किया कि यदि शराब की दुकानों पर आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी जाए तो सबसे अधिक वही लोग शराब खरीदते मिलेंगे जिन्हें राशन की राहत पहुंचाई जा रही है। वहीं एक बड़ा समूह ऐसा भी है जो सोशल मीडिया पर कटाक्ष करता नजर आ रहा है। स्थिति हो गई है कि फेसबुक व्हाट्सएप से लेकर ट्विटर तक ऐसी पोस्टों से भर गए हैं।

देखें Video:

https://twitter.com/balajitech1/status/1257175763461132288

इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

https://twitter.com/sanket/status/1257163482274783234

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है– ‘रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन. लॉकडाउन 3.0 चार मई से लेकर 17 मई तक है. देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया था. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक चाहे कोई भी जोन हो, वहां हवाई, रेल, मेट्रो यात्रा ; सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन ; स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान ; होटल एवं रेस्तरां सहित आतिथ्य सत्कार सेवाएं बंद रहेंगी. सार्वजनिक रूप से एकत्र होने के स्थान–जिम, थियेटर, मॉल, सिनेमा हॉल, बार बंद रहेंगे और धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक सभाएं करने की अनुमति नहीं होंगी.  हालांकि, निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी जोन में गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिये लोगों की आवाजाही की इजाजत होगी, लेकिन यह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक सख्ती होगी. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन