श्रद्धा कपूर की मौसी को लोग बोलते थे एडल्ट स्टार, ब्लैक में टिकट लेकर देखा जाता था वो बोल्ड सीन

फ़िल्मी दुनिया के रोचक और शानदार किस्से जानना हमेशा ही उनके फैंस के लिए एक अनोखी बात होती हैं. होगी भी क्यों नहीं, आखिर हम उनकी इतनी परवाह जो करते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी हैं श्रद्धा कपूर की मौसी पदमिनी कोल्हापुरे की जिन्हे लोग एडल्ट स्टार कहते थे. क्यों कहते थे, इसकी वज़ह बड़ी रोचक हैं !

“ये गलियाँ ये चौबारा यहाँ आना ना दोबारा ” ये गाना ८० के दशक का इतना हिट गाना था जिसके बाद पदमिनी कोल्हापुरे रातोरात स्टार बन गयी | इस गाने को लगभर हर शादी के वीडियो में उपयोग किया जाने लगा |

“प्रेम रोग” के पहले पदमिनी ने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन सिर्फ एक न्यूड सीने की वजह से वो चर्चा में आ गयी, और ये सीन उन्होंने महज 15 साल की उम्र में किया था | उस दौर में न्यूड सीन देना करियर को ख़त्म होने जैसा ही माना जाता था.

करियर के शुरुवाती दौर में उन्होंने एक गलती कर दी थीं वो ये था की फिल्म “गहराई” के लिए एक न्यूड सीन देकर जिसके बाद काफी फिल्म मेकर्स की तरफ उनका ध्यान खींच गया | सीन भी कुछ ऐसा था की लोग उसे आज तक याद रखते हैं और खुद पदमिनी भी ऐसा कर के पछता चुकी हैं.

उसके बाद एक और फिल्म में रेप का सीन दिया और जिसका नतीजा यह हुआ की लोग उन्हें एडल्ट स्टार कहने लगे और उन्हें उसी तरह की फिल्मों के ऑफर आने लगे | लेकिन पदमिनी ने बाद में इस तरह का किरदार करने से साफ़ मना कर दिया | क्यूंकि उन्हें पता था की अगर दोबारा ऐसा किया तो करियर ख़त्म हो जायेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट