सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 दिन हो गए हैं लेकिन उनकी मौत का असल कारण अभी तक किसी को पता नहीं लगा है। दिन पर दिन नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं। कोई कह रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत से उनकी 7 फिल्म छीन ली गई थी साथ ही उन्हें बॉलीवुड में बॉयकॉट कर दिया था, तो कोई कह रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया तो कभी आर्थिक मंदी को मौत का कारण बताया जा रहा है जबकि सुशांत के बैंक अकाउंट मे 8 करोड़ रुपये निकले थे। उनके एक करीबी दोस्त ने कहा कि उन्हें दवाइयां लेने भी छोड़ दी थी। रोज कुछ ना कुछ नई बाते सामने निकल कर आ रही हैं।
पुलिस के ऊपर काफी प्रेशर बना हुआ है क्योंकि लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असल कारण जानना चाहते है लेकिन आपको बता दें कि पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस केस को लेकर काफी सतर्क है। एक ही व्यक्ति से दो बार बयान लिया जा रहा है। सुशांत ने अपनी मौत से 10 दिन पहले जितने लोगों से भी मिले थे या बात की थी उन सभी का ऑफिशियल बयान लिया जाएगा। यहां तक कि 10 दिन पहले की जानकारी निकालते वक्त पुलिस ने सुशांत के कॉल रिकॉर्ड के लिए जब फोन चेक किया तो पता लगा की सुशांत ने करीब 5 जून को अपनी एक्स मैनेजर से व्हाट्सअप्प पर बात की थी जिनकी मौत 8 जून हुई थी।
उन्होंने सुशांत को कहा था कि वह सुशांत को एक वेब सीरीज के लिए 14 करोड का प्रोजेक्ट दिलाएगी और सुशांत ने उसकी स्क्रिप्ट मांगी थी और वह राजी थे बोले स्क्रिप्ट देख कर डिसाइड करेंगे। लेकिन उसके बाद 8 जून को उनकी डेथ हो गई। यह बताया जा रहा है कि लोग इन दोनों मामलों को एक साथ जोड़ रहे थे। सुशांत के पिता और बहन सभी का ऑफिसियल बयान रिकार्ड किया जा चुका है और जिन डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था उनका ऑफिसियल बयान होना अभी बाकी है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि वह इंडस्ट्री को लेकर काफी तनाव में थे उन्होंने यह जानने की कोशिश भी की क्या बात है लेकिन सुशांत ने कहा कि वह ठीक हो जाएंगे।
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या बताया गया है। लेकिन जिस तरीके से लोग इस मुद्दे पर बात उठा रहे हैं यह मामला अब काफी गर्म है। इस वजह से पुलिस दो तरफा छानबीन कर रही है। मुकेश छाबड़ा का ऑफिशल स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया। उन से 6 घंटे लगातार पूछताछ हुई उन्होंने बताया कि सुशांत की दिल बेचारा फिल्म आने वाली थी जिसको वह ओटीटी पर रिलीज करने वाले थे लेकिन अब फैंस को थियेटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने सुशांत को कहां-कहां कास्ट करने वाले थे। इसी बीच सलमान खान सहित एकता कपूर, करण जौहर, साजिद नादियावाला, टीसीरीज समेत 8 लोगों पर बिहार मे केस दर्ज हुआ है। जिस पर एकता कपूर ने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत को पवित्र रिश्ता मे टीवी पर लाई थी मतलब उनके करियर की शुरुआत एकता ने की थी तो यह आरोप जो लगाए जा रहे हैं वह गलत है। सलमान खान, करण जौहर इन सबका अभी कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
बता दें कि एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान जब सुशांत सिंह राजपूत से सवाल किया गया था कि आपका नेचर कैसा है तो उन्होंने कहा कि मेरे दो दोस्त हैं, दो से ज्यादा नहीं है और है भी तो लोग मेरा फोन नहीं उठाते। मुझसे बात नहीं करते। उनसे पूछा गया कि इसका रीजन क्या है क्यों आपसे कोई बात नहीं करता तो उन्होंने कहा मैं बहुत बोरिंग हु मेरी बातों से कोई इंप्रेस नहीं होता सब बोर हो जाते हैं सब दिखाते है की वह मेरे साथ इंजॉय कर रहे हैं लेकिन जब मैं फोन करता हूं तो मेरा फोन नहीं उठाते।
इन्वेस्टिगेशन में यह भी निकल के सामने आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने कोई भी डेथ नोट नहीं छोड़ा लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के रूम से उनकी 4-5 पर्सनल डायरी निकली है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में लिखा है पुलिस अभी इन डायरी से पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। सभी को इंतेजार है की मौत का असल कारण क्या है आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया। दिन प्रतिदिन सुशांत की मौत को लेकर नई बाते निकल कर सामने आ रही है अब देखना यह है कि सुशांत की मौत का कारण क्या था वह किस वजह से चिंतित थे।