
थाईलैंड में साल 2013 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हिस्सा रहीं म्यांमार की ब्यूटी क्वीन Htar Htet Htet ने हथियार उठा लिए है । इस हसीना ने पेजेंट के दौरान अपने देश में सेना के कथित अत्याचारों पर स्पीच दी थी, और इस भाषण के जरिए उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपने देश के खराब हालातों पर खींचा था । अब उन्होंने खुद अपने देश की सेना के खिलाफ हथियार भी उठा लिया है और उनका है वो तब तक लड़ती रहेंगी जब तक लड़ सकेंगी। उन्हें जान की भी कोई परवाह नहीं है।

8 साल पहले ब्यूटी पेजेंट में लिया था हिस्सा
म्यांमार की इस पूर्व ब्यूटी क्वीन ने हाथ में राइफल लिए हुए खुद की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर दी हैं । 8 साल पहले उन्होंने 60 दावेदारों के साथ ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। अब वही लड़की सशस्त्र ग्रुप में शामिल हो चुकी हैं। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा है- ‘एक बार फिर से लड़ने का समय वापस आ गया है। चाहे आप एक हथियार, कलम, कीबोर्ड रखें या लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के लिए पैसे दान करें। हर किसी को सफल होने की कोशिश करते रहना चाहिए।’

जान की नहीं है परवाह
Htar ने आगे कहा है कि ‘वो इसके लिए लड़ती रहेंगी, जब तक लड़ पाएंगी। वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपना सबकुछ समर्पित कर दिया है। यहां तक की उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है।’ Htar ने अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘क्रांतिकारी एक सेब नहीं है, जो पकने के बाद गिर जाएगा। इसे आपको गिराना होगा। हमें इसे जीतना है।’
1 फरवरी को हुआ था तख्ता पलट
आपको बता दें म्यांमर में सेना ने आंग सान सू सरकार का तख्ता पलट कर 1 फरवरी से देश को अपने नियंत्रण में ले लिया था । म्यांमार की सेना के नागरिक नेता आंग सान सू के नेतृत्व से असंतुष्ट थे। जिसकी वजह से देश में ऐसा कदम उठाया या । यूएन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से 10 मई तक, देश में करीब 782 लोग मारे गए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार दफ्तर के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि ‘सैन्य अधिकारियों ने सत्ता पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए विरोधियों पर अपनी क्रूर कार्रवाई में कोई कमी नहीं होने दी।’ दुनियाभर के लोगों को जानने की जरूरत है कि सिक्योरिटी फोर्सेस ने कई प्रदर्शनकारियों को मार डाला, जो कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे।