ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। इसके उपयोग से लोगों के काम आसान हो रहे हैं, लेकिन इससे कई बार नुकसान भी हो जाता है। कई बार स्मार्टफोन में वायरस आ जाने के कारण आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे वह हैक भी हो सकता है। वायरस के कारण आपके स्मार्टफोन से आपकी पर्सनल डिटेल्स भी लीक हो सकती हैं। आइए स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं, यह पता लगाने के तरीके जानें। अधिक डाटा खर्च होने लगे तो समझो वायरस है
अगर आपका मोबाइल डाटा अधिक खर्च होने लगा है तो इसे नजरअंदाज न करें। इसका कारण आपके स्मार्टफोन में वायरस का होना भी हो सकता है। ज्यादा इस्तेमाल किए बिना अगर आपका मोबाइल डाटा पहले के मुकाबले अधिक खर्च हो रहा है तो समझ जाएं कि आपका स्मार्टफोन वायरस की चपेट में आ गया है। बिना देरी दिए उसे सर्विस सेंटर पर दिखाएं या अच्छा एंटी वायरस इनस्टॉल करें। अधिक दिनों तक स्मार्टफोन में वायरस होना खतरनाक हो सकता है।टेक्स्ट मैसेज के लग रहे अधिक पैसे
अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं और आपके बिल में टेक्स्ट मैसेज के अधिक चार्ज लग रहे हैं तो आपके स्मार्टफोन में वायरस हो सकता है। आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके स्मार्टफोन से प्रीमियम रेट पर SMS तो नहीं भेजे जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक स्पेशल नंबर होता है, जिस पर मेसेज भेजने के अधिक रुपये लगते हैं। स्मार्टफोन का गर्म होना भी है वायरस के होने का संकेत
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल न करने से भी अगर वह गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि उसमें वायरस है। कॉलिंग और मैसेज के दौरान भी अगर आपका स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्ग होता है तो उसमें वायरस हो सकता है।स्पीड स्लो होना
अगर आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं और वह चलते-चलते स्लो चल रहा है तो समझें कि व्हाट्सऐप में वायरस है। स्मार्टफोन की स्पीड कम होने के कारण कैमरा और ब्राउजिंग स्पीड भी स्लो हो जाती है। इसके साथ ही टेक्स्ट मैसेज और टाइपिंग में की स्पीड भी स्लो होने लगती है। इसलिए इसे नजरअंदाज न करें और व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपका स्मार्टफोन बच सकता है।अधिक बैटरी होती है खर्च तो हो सकता है वायरस
स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी खर्च होती है तो आप सोचते हैं कि या तो उसकी बैटरी खराब हो गई है या आप जरूरत से ज्यादा उसका उपयोग कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बैटरी अगर बहुत जल्द खत्म हो रही है तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में वायरस हो। अगर आपके स्मार्टफोन में ऊपर बताई गईं परेशानियां है तो ये उसमें वायरस होने का संकेत हैं। इसलिए इसे नजरअंदाज न करें।