हाथरस की ‘नक्सली भाभी’ ने CPIM नेता सीताराम येचुरी से की थी मुलाकात! तस्वीरे हुई वायरल

हाथरस केस को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुटे हैं, जबकि योगी सरकार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सीबीआई जांच के आदेश भी दिए हैं. इतना ही नहीं आरोपियों के नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का भी आदेश दिया गया है. इस सब के बाद अब जब विपक्षी दल हो-हंगामा कर रहे हैं तो उन पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इन सब के बीच टुकड़े-टुकड़े गैंग की तर्ज पर लोगों को भड़काने वाली और योगी सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाली नकली भाभी का असली सच सामने आया. दरअसल, खुद को पीड़िता की भाभी बताने वाली महिला की हकीकत सामने आई थी कि उसका पीड़िता के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है. अब पता चला है कि वह तो नक्सली है और वो सूबे की योगी सरकार के खिलाफ साजिश रच रही थी.

हाथरस मामले (Hathras Case) में नक्सल कनेक्शन के बाद अब कम्युनिस्ट कनेक्शन भी सामने आया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) नेता सीताराम येचुरी की कुछ तस्वीरें कथित नक्सली महिला से उनकी मुलाकात का संकेत देती नजर आ रही हैं.

दरअसल पिछले दो हफ्तों से पीड़िता के परिवार वालों के साथ एक महिला को देखा जा रहा था जिसके कथित तौर पर नक्सलियों से सम्बन्ध होने कि खबर हैं. खबरों के मुताबिक  हाथरस (Hathras) पीड़ित परिवार के साथ एक नक्सली महिला उसकी भाभी के रूप में 16 से 22 सितंबर के बीच रह रही थी.

हालाँकि कुछ अन्य स्रोतों से मीडिया को पता चला कि कथित नक्सली महिला और भी पहले से परिजनों के साथ उनके घर में थी. फ़िलहाल उसके रहने की सही अवधि के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं, मीडिया में कथित नक्सली महिला के खुलासे से बाद अब ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहाँ से पता चला है कि सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) जैसे कम्युनिस्ट नेता जब पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुँचे थे, तो उनकी मुलाकात इस कथित नक्सल महिला से भी हुई थी. बता दें कि CPI और CPI-M नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 अक्टूबर को परिवार से मुलाकात की थी. और मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी.

तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है मानो नक्सल महिला ने सीताराम येचुरी के साथ बातचीत की थी. तस्वीरें इस ओर भी इशारा कर रहीं है कि महिला बताए जा रहे समय से भी पहले से पीड़िता के परिवारवालों के साथ उनके घर पर रह रही थी.

योगी सरकार द्वारा गठित विशेष जाँच दल (एसआईटी) के अनुसार, नक्सली महिला मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है और लगातार पीड़िता की असली भाभी के संपर्क में रही है. उसकी पहचान उस समय सामने आई जब मामले तफ्तीश की दौरान जाँचकर्ताओं ने असली भाभी के कॉल रिकॉर्ड की जाँच की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की असली भाभी नक्सली महिला के लगातार संपर्क में थी. वहीं एसआईटी ने अब कथित नक्सली महिला की असलियत को लेकर अभियान शुरू किया है.

गौरतलब है कि स्थानीय खुफिया इकाई  (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट/LIU) ने हाथरस मामले की आड़ में इलाके में दंगे भड़काने और सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का आयोजन करने की साजिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद पीड़ितों के परिवार के साथ एक नक्सली के रहने का खुलासा हुआ.

एसआईटी अब मामले के दो अलग-अलग पहलुओं पर जाँच कर रही है – हत्या का एंगल और असामाजिक तत्वों द्वारा मामले में बड़ी साजिश के माध्यम से सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर