अलर्ट : जहरीली हो गई हवा, ये है देश के टॉप पांच प्रदूषित शहर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 456 पहुंच गया है. इसके मुताबिक भारत में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर में से एक है.

नई दिल्ली: जिले में प्रदूषण कहर बरपा रहा. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 456 है. हालांकि, मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का AQI जिले में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का AQI 467 है. 

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजरः-

क्षेत्रएक्यूआई
इंदिरापुरम452
वसुंधरा455
संजय नगर450
लोनी467

देश के टॉप पांच प्रदूषित शहर

शहरएक्यूआई
गाज़ियाबाद456
नोएडा454
बल्लभगढ़441
दिल्ली437
बागपत434


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे ‘अच्छी’ श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘अत्यंत खराब’, 400-500 को ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें