आजमगढ़: कोरोना के 14 नये मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 108

आजमगढ़, । जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही जिले में कुल 108 मरीज कोरोना संक्रमित हो गये हैं। सोमवार को गोरखपुर लैब से आयी जांच रिपोर्ट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। 


पॉजिटिव आने वाले मरीजों में चार रौनापार, तीन मेंहनगर, चार तरवां तथा रानी की सराय, कप्तानगंज और मुबारकपुर में एक-एक व्यक्ति शामिल है। 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 108 हो गयी है, जिसमें 12 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं। वहीं 94 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है।  
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 114 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 14 पॉजिटिव और 100 निगेटिव है।

पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। उनकी ट्रैवेल्स और कांन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके साथ ही सम्बन्धित तहसीलों से जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के निर्धारण के लिए निदेशित किया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें