आबकारी मंत्री व डीएम ने कृषि विभाग में चयनित 25 नव-नियुक्त प्राविधिक सहायकों को दिये नियुक्ति पत्र


मैनपुरी। आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में चयनित 25 नव-नियुक्त प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश सरकार सरकारी, प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करा रही है, अपने साढ़े 04 साल के कार्यकाल में 05 लाख युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरियां प्रदान की वहीं प्रदेश में रू. 05 हजार करोड़ का निवेश कराकर रू. 03 हजार करोड़ से उद्योग-कारखाने स्थापित कराकर 02 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया, शेष रू. 02 हजार करोड़ कल-कारखाने स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। 

उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय किया, बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने 05 साल के कार्यकाल में मात्र 80 हजार, समाजवादी पार्टी की सरकार ने मात्र 02 लाख शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जबकि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने अपने 04 साल 06 माह के कार्यकाल में 05 लाख शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दीं। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया से सरकारी विभागों में प्रतिभाशाली अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति हो रही है, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय कार्यों के सम्पादन में काफी राहत मिलेगी उन्होने कहा कि मिशन रोजगार के तहत शिक्षित युवाओं को विभिन्न विभागों में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां की जा रही है, आज कृषि विभाग को 25 नये कर्मी मिले हैं, जिनके माध्यम से कृषकों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं, किसानों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचेगा। उन्होने नव-नियुक्त प्राविधिक सहायकों से कहा कि निष्ठा, लगन के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें, अपनी बौद्धिक क्षमता का सदुपयोग वंछित, पात्र लाभार्थियों तक विभागीय योजनाओं को आसानी से पहुंचाने में करें।


आबकारी मंत्री, जिलाधिकारी ने नव-नियुक्त प्रतिभा पाल, एकता यादव, आलोक कुमार, गोविंद, विपिन कुमार, विजेंद्र सिंह पटेल, लल्लू प्रसाद, राहुल पाल, आदेश कुमार, हरिओम, मनीष कुमार, केशव दयाल, सुरजीत कुमार, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, विकास यादव, पवन कुमार, आवेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, दिलीप कुमार, जोगेन्द्र कुमार, राघवेंद्र सिंह, विपिन कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय पाल, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें