कानपुर में फिर कोरोना की दस्तक, एक और मिला पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3

कानपुर में एक बार फिर कोरोना दबे पांव दस्तक दे रहा है। कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। अब शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक, पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिजनों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम ने संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की है। कहा कि कोरोना के केस मिल रहे हैं, इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है।

त्योहारों के चलते लोगों में सतर्कता खत्म
मंगलवार देर शाम सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट में नारायणपुरवा में एक और पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ अब कुल एक्टिव केस की संख्या तीन हो गई है। कोरोना की फिर से आहट के बावजूद बाजारों में उमड़ती भीड़ कोविड प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक नहीं दिख रही है। त्योहारों के चलते खरीदारी जोरों पर है। बाजारों में लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति सतर्कता नहीं दिख रही है।

जानकारों ने पहले ही चेताया था
आईआईटी के जानकारों ने पहले ही चेताया था कि अगर थोड़ी-सी भी लापरवाही बरती गई तो कोरोना का नया म्युटेंट कभी भी रूप बदल कर दहशत मचा सकता है। ऐसे में लापरवाही एक बार फिर लोगों पर भारी पड़ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें