जनता की सेवा और रक्षा प्राथमिकता : सौरभ

इमरान खान

बरेली ।   कोरोना महामारी के संकट काल के समय लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं वही पुलिस लोगों की सेवा में अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात एक कर रही है धूप, गर्मी, बरसात की परवाह किए बगैर हर गली चौराहे पर लॉकडाउन का पालन कराना लोगों को राशन और खाना व सोशल डिस्टेंस और मास्क को लेकर जागरूक करने का जिम्मा पुलिस पर है । थाना भमोरा  जो  बदायूं से आते समय बरेली का पहला थाना है

जहाँ के थानेदार तेज तर्रार सौरभ ठाकुर हैं कहने को उनकी छवि तेज तर्रार पुलिस कर्मी की है पर वह जनता के सेवा में  सदैव तत्पर रहते है :सौरभ लगातार लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं।जानकारी के अनुसार सौरभ ठाकुर को कई जिम्मेदारी सौपी जा चुकी है जिनको उन्होंने बखूवी निभाया है इस समय सौरभ सिंह प्रशासन की गाइड लाइन  के अनुसार बाजार को नियमानुसार लगवाने में व्यस्त है उनके अनुसार बाजार खुलने की जो जिला प्रशासन को जो गाइड लाइन है उसी  के अनुसार बाजार को खुलवाया जाएगा ऐसा न करने वाले के विरुद्ध कार्यबाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें